Last Updated: Thursday, January 17, 2013, 10:21

मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज शुरआती कारोबार में 34 अंक टूट कर दर्ज किया।
बीएसई का तीस शेयर आधारित सेंसेक्स शुरआती कारोबार में 34.22 अंक टूटकर 19,783.41 अंक दर्ज किया गया। कल सेंसेक्स में 169.19 अंक की गिरावट आई थी।
कारोबारियों का कहना है कि निधियों तथा खुदरा निवेशकों ने मुनाफा बिकवाली की। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी शुरआती कारोबार में 13.75 अंक टूटकर 5,988.10 अंक पर दर्ज किया गया। (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 17, 2013, 10:21