Last Updated: Thursday, January 12, 2012, 15:08
लंदन : रॉयल बैंक आफ स्काटलैंड (आरबीएस) ने आज कहा कि अगले तीन साल में वह 3,500 से अधिक नौकरियां समाप्त करेगा। ब्रिटेन के इस सरकारी स्वामित्व वाले बैंक ने व्यापार के पुनर्गठन तथा निवेश बैंकिंग परिचालन में संकुचन के कारण यह फैसला किया है।
आरबीएस के बयान में कहा गया है कि वह अपनी कुछ गतिविधियों को बंद करेगा जबकि कुछ का आकार घटाएगा। बैंक की कैश इक्विटीज, कॉरपोरेट ब्रोकिंग, इक्विटी केपिटल मार्केट तथा विलय-अधिग्रहण बाजार से निकलने की योजना है। आरबीएस ने पिछले साल 2000 छंटनियां की थीं।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, January 12, 2012, 20:38