5400 कर्मचारियों की छंटनी करेगी अमेक्स

5400 कर्मचारियों की छंटनी करेगी अमेक्स

ह्यूस्टन : क्रेडिट कार्ड सेवा कंपनी अमेरिकन एक्सप्रेस (अमेक्स) ने 5,400 कर्मचारियों की छंटनी करने की घोषणा की है जो मुख्य तौर पर उसके यात्रा सेवा कारोबार से जुड़े हैं। इस छंटनी पर उसे 28.7 करोड़ डालर खर्च करने पड़ रहे हैं।

कंपनी ने कल यहां जारी बयान में कहा कि इस एक मुश्त खर्च के कारण कंपनी की चौथी तिमाही का मुनाफा 46 फीसद गिरेगा। अगर इस खर्च को निकाल दें तो चौथी तिमाही (अक्तूबर-दिसंबर) का शुद्ध लाभ 1.2 अरब डालर या प्रति शेयर 1.09 डालर हो गया।

अमेरिकन एक्सप्रेस के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी केनेथ शेनो ने कहा कि अर्थव्यवस्था की हालत में सुधार ढुलमुल ढंग का है। इसके मद्देनजर पुनर्गठन की ये योजनाएं इस तरीके से बनाई गई है कि अमेरिकन एक्सप्रेस के संसाधनों का उपयोग अधिक अच्छा और अधिक प्रभावकारी हो। (एजेंसी)

First Published: Friday, January 11, 2013, 15:33

comments powered by Disqus