Last Updated: Thursday, August 2, 2012, 10:17

मुंबई : एशिया के दूसरे बाजारों में मिलेजुले रुख के बीच उच्च स्तर पर सटोरियों की मुनाफा वसूली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स करीब 57 अंक नीचे खुला।
पिछले चार सत्र में 620 अंक से अधिक की बढ़त हासिल करने वाला सेंसेक्स आज 57.30 अंक नीचे 17,200.08 अंक पर खुला।
इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 18.70 अंक नीचे 5,211.80 अंक पर खुला। ब्रोकरों ने कहा कि पिछले सत्रों की तेजी के बाद उच्च स्तर पर फंडों और छोटे निवेशकों द्वारा मुनाफा वसूलने से शेयर बाजार नीचे खुला। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 2, 2012, 10:17