Last Updated: Thursday, February 7, 2013, 17:05
मुम्बई: देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 59.40 अंकों की गिरावट के साथ 19,580.32 पर और निफ्टी 20.40 अंकों की गिरावट के साथ 5,938.80 पर बंद हुआ। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 50.28 अंकों की गिरावट के साथ 19,589.44 पर खुला और 59.40 अंकों यानी 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ 19,580.32 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 19,702.56 के ऊपरी और 19,540.08 के निचले स्तर को छुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 22.75 अंकों की गिरावट के साथ 5,936.45 पर खुला और 20.40 अंकों यानी 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ 5,938.80 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में निफ्टी ने 5,978.50 के ऊपरी और 5,927.60 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट दर्ज की गई। मिडकैप सूचकांक 60.23 अंकों की गिरावट के साथ 6,805.07 पर और स्मॉलकैप 93.36 अंकों की गिरावट के साथ 6,859.10 पर बंद हुआ।
बीएसई के 13 में से 3 सेक्टरों सूचना प्रौद्योगिकी (0.63 फीसदी), वाहन (0.30 फीसदी) और तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.03 फीसदी) में तेजी दर्ज की गई। (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 7, 2013, 17:05