6 माह के निचले स्तर पर पहुंचा सोना, चांदी भी फिसली, Gold prices

6 माह के निचले स्तर पर पहुंचा सोना, चांदी भी फिसली

6 माह के निचले स्तर पर पहुंचा सोना, चांदी भी फिसलीनई दिल्ली : कमजोर वैश्विक रुख के बीच स्टाकिस्टों की लगातार बिकवाली के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव 235 रुपए की गिरावट के साथ छह माह के निचले सतर 30390 रुपए प्रति दस ग्राम तक चले गए।

एक सर्राफा कारोबारी ने बताया कि शादी विवाह और त्यौहारी मौसम की समाप्ति के कारण सोने की कीमतों में गिरावट आई। इससे पहले त्योहारी और शादी विवाह वालों की मांग के कारण सोने की कीमतों में तेजी दर्ज की गई थी।

उन्होनें बताया कि फेंडरल र्जिव द्वारा आर्थिक स्थिति सुधरने की घोषणा के बाद वैश्विक बाजार में सोने के भाव 1600 डॉलर प्रति औंस से नीचे चले गए। इसके अलावा निवेशकों की मांग में कमी के कारण भी गिरावट के बल मिला।

मंदी के आम रुख के बीच औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की मांग कमजोर पडने से चांदी में भी गिरावट का रुख जारी रहा।

घरेलू बाजार में सोना 99.9 शुद्ध के भाव 235 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 30390 रुपये और 30190 रुपये प्रति दस ग्राम बंद हुए। गिन्नी के भाव 50 रुपये टूटकर 25200 रुपये प्रति आठ ग्राम बंद हुए।

चांदी तैयार के भाव 570 रुपये की गिरावट के साथ 56530 रुपये और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 1315 रुपये लुढक कर 56060 रुपये किलो बंद हुए।

चांदी सिक्का के भाव 2000 रुपये टूट कर 78000:79000 रुपये प्रति सैकडा बंद हुए। (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 16, 2013, 17:39

comments powered by Disqus