6 रक्षा कंपनियों पर दस वर्ष का प्रतिबंध - Zee News हिंदी

6 रक्षा कंपनियों पर दस वर्ष का प्रतिबंध


नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने सोमवार को छह रक्षा कंपनियों को देश में कारोबार करने से 10 साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया। इनमें से चार विदेशी कंपनियां हैं। प्रतिबंध 2012 से लागू रहेगा। आर्डनेंस फैक्ट्री बोर्ड (ओएफबी) के एक पूर्व प्रमुख को रिश्वत मामले में आरोपी बनाए जाने के बाद यह कदम उठाया गया।

 

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता सितांशु कार ने संवाददाताओं से कहा कि प्रतिबंधित कंपनियां हैं, सिंगापुर टेक्नोलॉजीज, इजरायल मिलिटरी इंडस्ट्रीज, जर्मन रेनमेटल एयर डिफेंस, रसिया कारपोरेशन डिफेंस तथा दो भारतीय कंपनियां।

 

उन्होंने कहा कि प्रतिबंध 2012 से 10 सालों तक लागू रहेगा। उन्होंने कहा कि भारतीय कंपनियों में हैं टीएस किशन एंड कम्पनी प्राइवेट लिमिटेड तथा आरके. टूल्स। यह कदम केंद्रीय जांच ब्यूरो द्वारा ओएफबी के पूर्व प्रमुख सुदीप्तो घोष को आरोपी बनाए जाने तथा जांच एजेंसी द्वारा कम्पनियों को काली सूची में डालने की सिफारिश करने के बाद उठाया गया।

(एजेंसी)

First Published: Monday, March 5, 2012, 20:09

comments powered by Disqus