69 अंक की तेजी पर खुले बाजार

69 अंक की तेजी पर खुले बाजार

69 अंक की तेजी पर खुले बाजारमुंबई: मुद्रास्फीति का आंकड़ा आने से पहले संस्थागत और खुदरा निवेशकों की लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को करीब 69 अंक की तेजी के साथ खुला।

तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 68.60 अंक या 0.39 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,282.30 अंक पर खुला। रीयल्टी, बैंकिंग तथा पूंजीगत सामान बनाने वाली कंपनियों के शेयरों की अगुवाई में बाजार में तेजी आयी। इससे पिछले तीन सत्रों में सेंसेक्स में 405 अंकों की गिरावट दर्ज की गयी थी।

इसी प्रकार, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 19.60 अंक या 0.37 प्रतिशत की तेजी के साथ 5,246.85 अंक पर खुला। कारोबारियों के अनुसार मुद्रास्फीति का आंकड़ा आने से पहले संस्थागत और खुदरा निवेशकों की लिवाली से बाजार में तेजी आयी। मुद्रास्फीति का आंकड़ा आज जारी होने वाला है। इसके अलावा एशियाई बाजारों में मजबूत रूख से भी बाजार धारणा पर असर पड़ा। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 16, 2012, 10:24

comments powered by Disqus