Last Updated: Wednesday, June 20, 2012, 10:43
मुंबई: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बयान के बाद संस्थागत और खुदरा निवेशकों की निरंतर लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज 72 अंक की बढ़त के साथ खुला। प्रधानमंत्री ने कल कहा था कि सरकार अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिये कड़े निर्णय लेने को प्रतिबद्ध है।
तीस शेयरों वाला सेंसेक्स शुरूआती कारोबार में 72.21 अंक या 0.43 प्रतिशत की तेजी के साथ 16,932.01 अंक पर खुला। सेंसेक्स कल 153.97 अंक की तेजी के साथ बंद हुआ था।
इसी प्रकार, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 19.85 अंक या 0.39 प्रतिशत की तेजी के साथ 5,123.70 पर खुला।
कारोबारियों के अनुसार प्रधानमंत्री के बयान के बाद निवेशकों ने लिवाली की जिसका असर बाजार धारणा पर पड़ा। इसके अलावा अमेरिकी बाजार में कल की तेजी के बाद एशिया के अन्य बाजारों में मजबूत रूख का भी घरेलू बाजार पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा। सिंह ने अपने बयान में कहा था कि सरकार अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिये कड़े निर्णय लेने को प्रतिबद्ध है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 20, 2012, 10:43