9000 से अधिक गोल्ड हॉलमार्किंग लाइसेंस जारी - Zee News हिंदी

9000 से अधिक गोल्ड हॉलमार्किंग लाइसेंस जारी

नई दिल्ली : सरकार ने सोमवार को कहा कि बेइमान आभूषण निर्माताओं से उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा करने के लिए देशभर में अभी तक 9,000 से अधिक गोल्ड हॉलमार्किंग लाइसेंस जारी किए गए हैं।

 

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि गोल्ड हॉलमार्किंग लाइसेंस जारी करने के लिए अधिकृत भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) ने 31 दिसंबर, 2011 तक 9,005 लाइसेंस जारी किए।

 

इसके अलावा, इस तिथि तक चांदी के आभूषणों के लिए 528 लाइसेंस जारी किए गए। उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण उत्पाद मिले, यह सुनिश्चित करने के लिए बीआईएस स्वर्ण आभूषणों के लिए हालमार्किंग स्कीम को बढ़ावा दे रहा है।

 

बयान में कहा गया कि स्वर्ण आभूषणों के लिए हॉलमार्किंग को अनिवार्य बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। उपभोक्ता मामलों, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण के मंत्रालय के अधीन आने वाला बीआईएस मानकीकरण, प्रमाणन एवं गुणवत्ता से जुड़े सभी मामले देखता है।

 

देश में बीआईएस द्वारा 170 से अधिक हॉलमार्किंग केन्द्रों को मान्यता दी गई है जहां छोटे आभूषण निर्माता हालमार्किंग की सेवाएं ले सकते हैं।  (एजेंसी)

First Published: Monday, January 23, 2012, 22:44

comments powered by Disqus