Last Updated: Thursday, May 31, 2012, 15:35
नई दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी एयर इंडिया के पायलटों की हड़ताल गुरुवार को 24वें दिन भी जारी रही। इसके कारण विमानन कम्पनी का नुकसान बढ़कर 330 करोड़ रुपये हो गया। एयर इंडिया के एक अधिकारी ने कहा कि टिकट रद्द किए जाने, कर्मचारियों और अधिकतर बोइंग 777 के बेकार पड़े रहने के कारण हमें 330 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है।
उन्होंने कहा कि दो जून से हमें नुकसान के घटकर रोजाना पांच करोड़ रुपये रह जाने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि अंतरिम योजना को अंतिम रूप दे दिया गया है। इसे एक जून से लागू किया जाएगा। इसके तहत उन गंतव्यों की उड़ानें बंद की जाएंगी, जहां यात्री अधिक नहीं मिलते। योजना के तहत हांगकांग, ओसाका, सियोल और टोरंटो की उड़ानें बंद की जा सकती हैं।
एयर इंडिया के इंडियन पायलट्स गिल्ड के सदस्य पायलट आठ मई से सामूहिक अवकाश पर हैं। वे पूर्व विमानन कम्पनी इंडियन एयरलाइंस (अब एयर इंडिया का हिस्सा) के पायलटों को बोइंग 787 ड्रीमलाइनर का प्रशिक्षण दिए जाने का विरोध कर रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 31, 2012, 15:35