24वें दिन - Latest News on 24वें दिन | Read Breaking News in Hindi on zeenews.com

AI पायलटों की हड़ताल 24वें दिन भी जारी

Last Updated: Thursday, May 31, 2012, 15:35

सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी एयर इंडिया के पायलटों की हड़ताल गुरुवार को 24वें दिन भी जारी रही। इसके कारण विमानन कम्पनी का नुकसान बढ़कर 330 करोड़ रुपये हो गया। एयर इंडिया के एक अधिकारी ने कहा कि टिकट रद्द किए जाने, कर्मचारियों और अधिकतर बोइंग 777 के बेकार पड़े रहने के कारण हमें 330 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है।