Last Updated: Saturday, February 9, 2013, 16:13

ब्रसेल्स : यूरोपीय संघ (ईयू) के बीच अगले सात साल के लिए 960 अरब यूरो (1,300 अरब डॉलर) के बजट पर सहमति बनी है। इससे 27 देशों के इस समूह को भविष्य में खर्च की बाधा से पार पाने में मदद मिलेगी।
यहां एक विशेष शिखर सम्मेलन में दो दिनों तक चले विचार मंथन में इस बजट पर सहमति बनी। ब्रिटेन व जर्मनी समेत उत्तरी यूरोपीय देश 2014 से 2020 तक ईयू के खर्च में भारी कटौती किए जाने का दबाव बना रहे थे, जबकि ईयू के अन्य सदस्य देश खर्च में किसी भी तरह की कटौती के खिलाफ थे। हालांकि, बैठक में बीच का रास्ता निकालकर उक्त बजट पर सहमति बनी।
27 देशों के यूरोपीय संघ के सदस्य देशों के प्रमुख पहली बार दीर्घकालीन बजट में करीब 3.3 प्रतिशत तक की कमी करने पर सहमत हुए। साथ ही वे वास्तविक खर्च को 908.4 अरब यूरो पर सीमित करने और कृषि व क्षेत्रीय विकास पर खर्च घटाने पर भी सहमत हुए।
यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष हरमैन वैन रोमपुइ ने अगले बजट पर सहमति बनने का स्वागत किया और कहा कि यह एक संतुलित और विकासोन्मुखी बजट होगा जो वास्तविक स्थिति को ध्यान में रखकर बनाया गया है।
उन्होंने एक बयान में कहा,‘यह एक आसान काम नहीं था, यह मेरे कार्यकाल की सबसे लंबी बैठक रही, लेकिन बैठक से जो परिणाम निकले उसे देखते हुए इसका लंबा चलना मायने नहीं रखता।’
रोमपुइ ने कहा,‘यह समझौता यूरोप के नेताओं की सामूहिक जिम्मेदारी की भावना दर्शाता है।’
उल्लेखनीय है कि अगले बजट को लेकर जो विवाद चल रहे थे उससे यूरोपीय संघ के टूटने और ऋण संकट गहराने का खतरा पैदा हो गया था। बृहस्पतिवार को शिखर सम्मेलन की शुरुआत में छह घंटे का विलंब हुआ क्योंकि ईयू के नेता छोटे.छोटे समूहों में अपने मतभेदों को दूर करने में व्यस्त रहे। (एजेंसी)
First Published: Saturday, February 9, 2013, 16:13