LPG सब्सिडी के नकद भुगतान की तैयारी करें बैंक : चिदंबरम

LPG सब्सिडी के नकद भुगतान की तैयारी करें बैंक : चिदंबरम

LPG सब्सिडी के नकद भुगतान की तैयारी करें बैंक : चिदंबरमनई दिल्ली : सरकार घरेलू रसोई गैस सिलेंडर पर दी जाने वाली सब्सिडी के सीधे नकद भुगतान की तैयारियों में जुट गई है। वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने शुक्रवार को यहां बैंकों से देशभर में एलपीजी सब्सिडी के नकद भुगतान की तैयारी करने को कहा।

चिदंबरम ने सार्वजनिक क्षेत्र के वरिष्ठ बैंकरों के साथ बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘मैंने उनसे (बैंकर्स) देशभर में एलपीजी सिलेंडर पर नकदी अंतरण के लिये तैयार रहने को कहा।’ घरेलू एलपीजी सिलेंडर पर नकदी सब्सिडी अंतरण की परीक्षण के तौर पर सरकार जल्द शुरुआत करेगी और 15 मई तक देश के 20 जिलों में इसकी शुरुआत कर दी जायेगी। एलपीजी उपभोक्ताओं को नकद सब्सिडी के तौर पर सरकार से हर साल करीब 4,000 करोड़ रुपये मिलेंगे।

नकदी सब्सिडी मिलने के बाद उपभोक्ताओं को गैस वितरकों से बाजार मूल्य पर सिलेंडर खरीदना होगा। 14.2 किलो के घरेलू गैस सिलेंडर का बाजार मूल्य फिलहाल 901.50 रुपये है।

वर्तमान में घरेलू एलपीजी सिलेंडर ग्राहक को सालभर में सब्सिडी वाले नौ सिलेंडर दिये जा रहे हैं। सब्सिडीयुक्त सिलेंडर 410.50 रुपये में दिया जाता है जबकि इसपर सरकार 435 रुपये की सब्सिडी वहन करती है।

देश में फिलहाल 14 करोड़ एलपीजी उपभोक्ता है। एलपीजी सब्सिडी के नकद अंतरण का दूसरा चरण जुलाई से 78 जिलों में शुरू होगा। चिदंबरम ने कहा, ‘उन सभी (बैंकरों) ने कहा है कि वह 78 जिलों में तैयार होंगे।’ योजना आयोग जल्द ही इन 78 जिलों के जिलाधिकारियों के साथ बैठक करेगा। चिदंबरम ने कहा कि हमने इन 78 जिलों के लीड बैंक प्रबंधकों से भी इस बैठक में शामिल होने का कहा है। (एजेंसी)

First Published: Friday, April 12, 2013, 21:40

comments powered by Disqus