Last Updated: Monday, June 24, 2013, 17:03

नई दिल्ली : दूरसंचार क्षेत्र की कंपनी एमटीएस ने सोमवार को 199 रुपये में एक नया मासिक टैरिफ प्लान पेश किया जिसके तहत उसके उपभोक्ता कंपनी के नेटवर्क के भीतर असीमित काल कर सकते हैं और दूसरे नेटवर्क पर लोकल कॉल पर 1,000 मिनट का मुफ्त टॉक टाइम प्राप्त कर सकेंगे।
एमटीएस इंडिया के मुख्य विपणन व बिक्री अधिकारी ल्योनिद मुसातोव ने कहा कि आलवेज टाक प्लान किफायती दर पर उपलब्ध है जिसमें उपभोक्ता अपने मित्रों व परिजनों से जुड़े रह सकते हैं। उन्होंने कहा कि आलवेज टाक के जरिए एमटीएस के उपभोक्ताओं को एमटीएस से एमटीएस नेटवर्क पर असीमित काल करने का अवसर मिलेगा। इसके अलावा, दूसरे नेटवर्क पर काल के लिए वे 1000 मिनट तक का मुफ्त टाक टाइम हासिल कर सकेंगे।
कंपनी का यह टैरिफ प्लान सभी नौ सर्किलों दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक, केरल, कोलकाता, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश (पश्चिम) व पश्चिम बंगाल में वैध रहेगा। (एजेंसी)
First Published: Monday, June 24, 2013, 17:03