Last Updated: Sunday, August 11, 2013, 16:48

मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक सोमवार से बैंकों के पास से नकदी खीचने के बांड बिक्री का एक नया कार्यक्रम शुरू करने जा रहा है। इससे विदेशी विनिमय बाजार में इस सप्ताह रुपए को कुछ ‘राहत’ मिल सकती है और भारतीय मुद्रा कुछ मजबूत हो सकती है।
सरकार ने चालू खाते के घाटे (कैड) को कम करने के लिए विदेशी मुद्रा का प्रवाह बढ़ाने के और उपाय करने का भरोसा दिया है।
बैंकों और वित्तीय संस्थानों में ट्रेजरी कारोबार करने वाले कई अधिकारियों का मानना है कि इस सप्ताह रुपया 60 या इससे भी अधिक मजबूत हो सकता है।
बैंक आफ अमेरिका मेरिल लिंच के प्रबंध निदेशक एवं वैश्विक बाजारों के लिए कंट्री टेजरर जयेश मेहता ने कहा, ‘रिजर्व बैंक द्वारा प्रत्येक सोमवार को 22,000 करोड़ रुपये के नकदी प्रबंधन बिलों की बिक्री से रुपये को मजबूती मिलेगी।’
इसी तरह की राय जताते हुए स्टैनचार्ट के एक ट्रेजरी अधिकारी ने कहा कि सरकार के प्रस्तावित उपायों तथा रिजर्व बैंक के ताजा कदमों से बाजार में मजबूत संकेत जाएगा और इससे रुपये में सुधार लाने में मदद मिलेगी।
स्टैनचार्ट दक्षिण एशिया के प्रमुख (फिक्सड इनकम, मुद्रा तथा जिंस कारोबार) अनंत नारायण ने कहा, ‘रुपये में अब और तेजी से गिरावट नहीं देखने को मिलेगी, क्योंकि सरकार और रिजर्व बैंक प्रतिबद्ध हैं। अतिरिक्त उपायों से रुपये में स्थिरता आएगी।’
डेवलपमेंट क्रेडिट बैंक के वाइस चेयरमैन (ट्रेजरी) नवीन रघुवंशी ने कहा कि इस सप्ताह रुपया 59.50 से 60.50 प्रति डॉलर के दायरे में कारोबार करेगा। उपायों से संकेत मिलता है कि प्रणाली से नकदी निकल रही है। इस सप्ताह कुछ डॉलर बिकवाली देखने को मिल सकती है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, August 11, 2013, 16:48