Last Updated: Thursday, September 20, 2012, 09:53
नई दिल्ली: आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) द्वारा शुक्रवार को राशन की दुकानों के जरिये बेची जाने वाली चीनी की कीमत बढ़ाने के प्रस्ताव पर विचार किये जाने की संभावना है। अगर इसे मंजूरी दी गई तो करीब एक दशक में यह पहली वृद्धि होगी।
राशन की दुकानों के जरिये बेची जाने वाली चीनी की कीमत 13.50 रुपये प्रति किग्रा है। सरकार हर साल सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के जरिये गरीबों को 27 लाख टन चीनी की बिक्री करती है।
मामले से जुड़े जानकार सूत्रों ने बताया कि सीसीईए को भेजे गए खाद्य मंत्रालय के परिपत्र में हालांकि इस बात का उल्लेख नहीं है कि कीमत वृद्धि कितनी होनी चाहिए। तथा यह फैसला प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अगुवाई वाली समिति के उपर छोड़ दिया है।
सूत्रों ने कहा कि मंत्रालय ने कहा है कि अगर कीमत को 25.37 रुपये प्रति किग्रा तक बढ़ाया जाता है तो सरकार को लेवी चीनी पर कोई सब्सिडी का भुगतान नहीं करना होगा।
पीडीएस के तहत लेवी चीनी का खुदरा मूल्य 13.50 रुपये प्रति किग्रा निर्धारित किया गया है जो एक मार्च 2002 से प्रभावी है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 20, 2012, 09:53