अब भारत में उड़ान भर सकेगी एयरएशिया

अब भारत में उड़ान भर सकेगी एयरएशिया

अब भारत में उड़ान भर सकेगी एयरएशियानई दिल्‍ली/क्‍वालालंपुर: मलेशिया की किफायती विमानन सेवा कम्पनी एयरएशिया को बुधवार को विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी)से देश में टाटा समूह और अरुण भाटिया द्वारा प्रमोटेड कम्पनी टेलेस्ट्रा ट्रेडप्लेस की साझेदारी में नागरिक विमानन क्षेत्र में नयी विमानन गतिविधि शुरू करने के लिए नियामकीय मंजूरी मिल गई।

एयरएशिया के भारतीय मूल के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी टोनी फर्नाडीस ने कहा कि अच्छे की हमेशा जीत होती है। रोजगारी बढ़ाने और आम लोगों का जीवन बेहतर बनाने की इच्छा रखने वाले लोगों की हमेशा जीत होती है। उन्होंने कहा कि आप सभी को धन्यवाद। एयरएशिया-टाटा इंडिया विमानन कम्पनी के प्रस्ताव को सरकार से मंजूरी मिल गई।

एयरएशिया ने प्रस्ताव में कहा था कि वह नए उद्यम में 49 फीसदी हिस्सेदारी चाहता है। मलेशिया की कम्पनी तीन करोड़ डॉलर से छह करोड़ डॉलर तक निवेश कर सकती है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 6, 2013, 14:31

comments powered by Disqus