Last Updated: Wednesday, March 6, 2013, 14:31
मलेशिया की किफायती विमानन सेवा कम्पनी एयरएशिया को बुधवार को विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी)से देश में टाटा समूह और अरुण भाटिया द्वारा प्रमोटेड कम्पनी टेलेस्ट्रा ट्रेडप्लेस की साझेदारी में नागरिक विमानन क्षेत्र में नयी विमानन गतिविधि शुरू करने के लिए नियामकीय मंजूरी मिल गई।