Last Updated: Sunday, July 8, 2012, 13:25
मुंबई : उपभोक्ता अब देश भर के बैंकों की शाखाओं की सूचना मिनटों में हासिल कर सकते हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने स्थान, कोड और लाइसेंस विवरण पर सूचना देने के लिए एक डाटाबेस पेश किया है।
हाल ही में शुरू किया गया बैंक ब्रांच लोकेटर एक गतिशील डाटाबेस है जो विदेशी, निजी और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक सहित किसी भी बैंक की शाखाओं के विवरण उपलब्ध करा सकता हैं। इन विवरणों में स्थान, आबादी समूह, अधिकृत डीलर वर्ग और लाइसेंस विवरण शामिल हैं।
रिजर्व बैंक ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि इस डाटाबेस का इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति केंद्र के नाम, पते में कुछ प्रमुख शब्दों आदि के आधार पर बैंक शाखाएं खोज सकते हैं।
देश भर में अभी करीब 90,000 बैंक शाखाएं फैली हुई हैं। आरबीआई ने कहा, इस ब्रांच लोकेटर में सूचना दैनिक आधार पर अपडेट की जाएगी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, July 8, 2012, 13:25