'अमीरों को न दें सब्सिडी का सिलेंडर' - Zee News हिंदी

'अमीरों को न दें सब्सिडी का सिलेंडर'

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय से संबद्ध संसद की एक समिति ने सिफारिश की है कि वह दिन दूर नहीं जब छह लाख या इससे अधिक सालाना आय वालों को इसकी तगड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक, समिति ने इस वर्ग के लिए रसोई गैस के सिलेंडर पर दी जाने वाली सब्सिडी को तत्काल बंद करने की सिफारिश की है। समिति ने यह भी कहा है कि सांसदों, अफसरों और मंत्रियों को भी महंगी दर पर ही सिलेंडर दिया जाना चाहिए। सरकार समिति की इस सिफारिश पर विचार कर रही है।

 

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अनुसार घरेलू इस्तेमाल के लिए आपूर्ति किए जाने वाले रसोई गैस सिलेंडर का खुदरा लागत 996 रुपए है जबकि उसे करीब 400 रुपए की कीमत पर उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराया जाता है जिससे हर सिलेंडर पर करीब 570 रुपए का नुकसान आपूर्ति करने वाली कंपनी को होता है।

 

सूत्रों के मुताबिक, मंत्रालय से संबद्ध संसद की स्थायी समिति ने संसद में शुक्रवार को पेश अपनी रिपोर्ट में कहा है कि धनी और संपन्न वर्गों को सब्सिडी प्राप्त करने वाले लाभार्थियों की सूची से हटा देना चाहिए। मंत्रालय ने समिति को बताया कि सरकार उसकी सिफारिश पर विचार कर रही है जिस पर समिति ने इस सिफारिश पर शीघ्रता कार्रवाई करने को कहा है जिससे तेल कंपनियों को होने वाले नुकसान में काफी कमी आएगी।

First Published: Friday, April 27, 2012, 23:22

comments powered by Disqus