अमेरिका पहले अपने व्यापार प्रतिबंधों को दूर करे : शर्मा

अमेरिका पहले अपने व्यापार प्रतिबंधों को दूर करे : शर्मा

नई दिल्ली : अमेरिका पर पलटवार करते हुए केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री आनंद शर्मा ने रविवार को कहा कि ओबामा प्रशासन को पहले अपने यहां संरक्षणवाद और व्यापार प्रतिबंधों को दूर करना चाहिए।

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा की इस टिप्पणी कि भारत में आर्थिक सुधारों को आगे बढ़ाया जाना चाहिए, शर्मा ने कहा, ओबामा को अपनी सोच बताने का अधिकार है लेकिन जहां तक नीति-निर्माण की बात है यह हमारा संप्रभु अधिकार है और भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) नीति को लेकर माहौल निवेशकों के अनुकूल है।

ज्ञात हो कि एक भारतीय समाचार एजेंसी को दिए साक्षात्मकार में ओबामा ने कहा है कि भारत में खुदरा क्षेत्र सहित कई क्षेत्रों में विदेशी निवेश पर प्रतिबंध है। इस स्थिति को देखते हुये उन्होंने भारत में आर्थिक सुधारों को आगे बढ़ाने का एक और दौर शुरु करने पर जोर दिया।

इसके जवाब में शर्मा ने कहा कि भारत में ज्यादातर क्षेत्र प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के लिए खुले हैं और भारत विदेशी निवेश के लिए आकषर्क स्थल बना हुआ है।

साथ ही शर्मा ने कहा कि ऐसे समय में जब अमेरिका में रोजगार के अवसर कम हो रहे हैं, कई भारतीय कंपनियों ने अमेरिका सहित कई देशों में बड़ा निवेश किया है और पांच लाख से अधिक रोजगार सृजित किए हैं।

उन्होंने कहा, हम अमेरिका से कहना चाहेंगे कि वह प्रतिबंधों को कम करने में अग्रणी भूमिका निभा, व्यापार और पूंजी प्रवाह को बढ़ावा दे जो कि दुनिया की सभी अर्थव्यवस्थाओं के लिए अच्छा होगा। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 16, 2012, 19:43

comments powered by Disqus