अमेरिका में H-1बी वीजा विस्तार का विरोध

अमेरिका में H-1बी वीजा विस्तार का विरोध

वाशिंगटन : अमेरिका में इंजीनियरों के संगठन ने एच-1बी अमेरिकी वीजा के विस्तार का विरोध करते हुए कहा है कि इससे अमेरिकी नौकरियां विदेशियों के हाथ में चली जाती हैं। उल्लेखनीय है कि एच-1बी वीजा सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र के पेशेवरों के बीच लोकप्रिय है।

अमेरिका में इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रानिक इंजीनियरों की सबसे बड़ी संस्था आईईईई-यूएसए के अध्यक्ष मार्क ऐप्टर ने कहा,‘एच-1बी कार्यक्रम का उपयोग उंची तन्ख्वाह वाली नौकरियां विदेशियों को देने के लिए नहीं किया जाना चाहिए। यदि संसद चाहती है कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था की हालत में सुधार हो तो उसे एच-1बी वीजा कार्यक्रम के विस्तार के बारे में सोचना भी नहीं चाहिए।’

अमेरिकी नागरिकता एवं आव्रजन सेवा विभाग ने आगामी सोमवार से अगले वित्त वर्ष के लिए एच-1बी वीजा के आवेदन आमंत्रित किए हैं। अमेरिका में वित्त वर्ष अक्तूबर से शुरू होता है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 30, 2013, 18:33

comments powered by Disqus