Last Updated: Tuesday, August 28, 2012, 21:12

न्यूयार्क : तकनीकी दुनिया की दिग्गज कंपनी ऐपल ने अमेरिका की एक अदालत से सैमसंग के गैलेक्सी मॉडल स्मार्टफोन सहित आठ फोन्स पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। ऐपल ने यह मांग पेटेंट मामले में सैमसंग के खिलाफ अदालती लड़ाई जीतने की बाद की है।
कंपनी ने सोमवार को संघीय अदालत के न्यायाधीश के सामने सैमसंग के 8 स्मार्टफोन्स की सूची पेश की, जिस पर वह तुरंत प्रभाव से बैन लगवाना चाहती है।
पेटेंट का उल्लंघन करने वाले प्रॉडक्ट्स की लिस्ट में सैमसंग के 28 उत्पाद शामिल हैं। इनमें से कई तो बाजार से पहले ही हटाए जा चुके हैं।
ऐपल ने ऐसी लिस्ट जारी की जिसके तहत 8 फोन्स को तुरंत अमेरिकी बाजार से हटाने की मांग है। इन स्मार्टफोन्स की बिक्री के मामले पर कोर्ट का फैसला 20 सितंबर को आएगा। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 28, 2012, 21:12