अमेरिकी सांसदों ने भारतीय कंपनियों को सराहा - Zee News हिंदी

अमेरिकी सांसदों ने भारतीय कंपनियों को सराहा

वाशिंगटन: अमेरिका के शीर्ष सांसदों ने आर्थिक सुस्ती के दौरान अमेरिकी अर्थव्यवस्था को गतिमान करने तथा रोजगार सृजन के लिए भारतीय कंपनियों की प्रशंसा की है। साथ ही दलगत राजनीति से उपर उठकर सांसदों ने भारत के साथ आर्थिक संबंधों को बढ़ाने की प्रतिबद्धता जतायी।

 

भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा वाशिंगटन के पास कैपिटल हिल में एक विशेष समारोह में इंडियन रूट ( अमेरिकन स्वायल ) भारतीय मूल और अमेरिकी माटी : शीषर्क रपट जारी एक रपट में अमेरिकी अर्थव्यवस्था में भारतीय मूल के लोगों के योगदान का विवरण है। समारोह में अमेरिका के 20 प्रमुख सांसदों ने शिरकत की।

 

सीनेटर मार्क वार्नेर ने कहा, ‘इस सर्वे से स्पष्ट है कि अमेरिका में रोजगार सृजन और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने में भारतीय कंपनियों का महत्वपूर्ण योगदान है।’

 

उन्होंने कहा, ‘मैं अमेरिकी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के साथ भारतीय कंपनियों के बढ़ते अनुसंधान और विकास भागीदारी और बड़े पैमाने पर सामुदाय आधारित गैर-सरकारी संगठनों में शिरकत करने को लेकर उत्साहित हूं।’

 

सीआईआई रिपोर्ट के मुताबिक सर्वे में शामिल कंपनियां अमेरिका के 40 प्रांतों तथा डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया में अपनी सेवाएं दे रही हैं। आर्थिक सुस्ती के बावजूद इन कंपनियों में 2005 से कर्मचारियों की संख्या में 70 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। सर्वे में शामिल 34 प्रतिशत से अधिक कंपनियों ने अमेरिका में करोड़ों डालर के निवेश से विनिर्माण संयंत्र स्थापित किए हैं। इन संयंत्रों पर 82 करोड़ डालर से अधिक का निवेश है।  (एजेंसी)

First Published: Thursday, April 26, 2012, 15:35

comments powered by Disqus