आंशिक नियंत्रण मुक्त होने के बाद चीनी में उछाल

आंशिक नियंत्रण मुक्त होने के बाद चीनी में उछाल

आंशिक नियंत्रण मुक्त होने के बाद चीनी में उछालनई दिल्ली : सरकार द्वारा चीनी क्षेत्र को आंशिक रूप से शुक्रवार को नियंत्रण मुक्त किए जाने के कारण मिलो द्वारा तेजी की खबरों से दिल्ली थोक बाजार में आज चीनी में 50 रुपये क्विंटल की तेजी दर्ज की गयी।

बाजार सूत्रों के अनुसार सरकार द्वारा चीनी क्षेत्र को आंशिक रूप से नियंत्रण मुक्त किये जाने से थोक बाजार में चीनी की कीमतों में उछाल आया।

उन्होंने बताया कि मिलो से तेजी की खबरों के बीच स्टाकिस्टों और थोक उपभोक्ताओं की चुनिंदा लिवाली से बाजार धारणा पर असर पड़ा।

चीनी तैयार एम 30 और एस 30 के भाव 50 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 3300-3400 रुपये और 3275-3375 रुपये क्विंटल बंद हुए।

मिल डिलीवरी एम 30 और एस 30 के भाव 50 रुपये चढकर क्रमश: 3150:3250 रुपये और 3140:3225 रुपये क्विंटल बंद हुए।

मिल गेट चीनी मवाना असमोली दौराला और किनौनी के भाव 50 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 3250 रुपये 3275 रुपये 3250 रुपये और 3325 रुपये क्विंटल बंद हुए।

मोरना अमरोहा सकोती और बुलंदशहर के भाव 50 रुपये चढकर क्रमश: 3160 रुपये 3200 रुपये 3190 रुपये और 3210 रुपये क्विंटल बंद हुए। (एजेंसी)

First Published: Friday, April 5, 2013, 19:12

comments powered by Disqus