आंशिक रूप से नियंत्रण मुक्त होगा चीनी क्षेत्र

आंशिक रूप से नियंत्रण मुक्त होगा चीनी क्षेत्र

आंशिक रूप से नियंत्रण मुक्त होगा चीनी क्षेत्र नई दिल्ली : सरकार ने मंगलवार को बताया कि उसने चीनी क्षेत्र को आंशिक रूप से नियंत्रण मुक्त करने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी है। लोकसभा में उषा वर्मा और सुशीला सरोज के प्रश्न के लिखित उत्तर में खाद्य, उपभोक्ता एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री केवी थामस ने कहा कि केंद्र सरकार ने चीनी क्षेत्र को नियंत्रण मुक्त करने संबंधी डा. सी रंगराजन समिति की सिफारिशों पर विचार किया और अन्य बातों के अलावा सितंबर 2012 के बाद उत्पादित चीनी के लिए चीनी मिलों की लेवी बाध्यता समाप्त करने का निर्णय किया है।

यह पूछे जाने पर कि क्या सरकार ने चीनी क्षेत्र को आंशिक रूप से नियंत्रण मुक्त करने संबंधी प्रस्ताव को अंतिम रूप दे दिया है या स्वीकृति प्रदान कर दी है, मंत्री ने कहा कि जी, हां। मंत्री ने कहा कि खुले बाजार में चीनी की बिक्री संबंधी विनियमित तंत्र को समाप्त करने का भी निर्णय किया गया है। लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत 13.50 रूपये प्रति किलोग्राम के मौजूदा खुदरा निर्गम मूल्य पर चीनी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इसकी खरीद राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा एक पारदर्शी पद्धति के माध्यम से खुले बाजार में की जाएगी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 23, 2013, 21:17

comments powered by Disqus