Last Updated: Sunday, November 18, 2012, 22:27
विशेष विमान से : वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री आनंद शर्मा ने रविवार को कहा कि पलंग, कुर्सी जैसे फर्नीचर के सामान बनाने वाली स्वीडन की कंपनी आइकिया के निवेश प्रस्ताव को औद्योगिक नीति एवं संवर्धन बोर्ड से मंजूरी मिल गयी है और उसका आवेदन अब विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड के पास है। कंपनी ने भारत में दुकानें खोलने के लिये 10,500 करोड़ रुपए निवेश का प्रस्ताव किया है।
वाणिज्य मंत्रालय के अधीन आने वाला औद्योगिक नीति एवं संवर्धन बोर्ड (डीआईपीबी) ने आइकिया के आवेदन की जांच की है। कंपनी भारत में एकल ब्रांड के तहत 25 से अधिक स्टोर खोलना चाहती है।
आइकिया के प्रस्ताव के बारे शर्मा ने कहा कि हमने इसे मंजूरी दे दी है और फिलहाल यह विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) के पास है।
प्रधानमंत्री के साथ आसियान शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिये नोम पेन्ह जा रहे शर्मा ने संवाददाताओं से यह बात कही। एफआईपीबी की 20 नवंबर को बैठक होगी जिसमें आइकिया के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा।
एफआईपीबी की मंजूरी के बाद प्रस्ताव पर अंतिम निर्णय मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति (सीसीईए) अंतिम रूप से मंजूरी देगी। बोर्ड 1,200 करोड़ रुपए तक के निवेश प्रस्ताव को ही मंजूरी दे सकता है।
एकल खुदरा ब्रांड क्षेत्र में आइकिया के निवेश का प्रस्ताव अबतक का सबसे बड़ा निवेश प्रस्ताव है।
वालमार्ट से संबद्ध भ्रष्टाचार के मामले में शर्मा ने कहा,‘आरोप तो आरोप है। कानून शासित देश अगर किसी ने कानून का उल्लंघन किया है तो वहां एजेंसियां हैं जो इस पर गौर करेंगी।’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, November 18, 2012, 22:27