Last Updated: Wednesday, May 29, 2013, 16:01

वाशिंगटन : अंतराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) के कार्यकारी निदेशक मंडल ने अपनी प्रबंध निदेशक क्रिस्टीन लगार्डे के साथ फ्रांस में एक वित्तीय मामले में पूछताछ किए जाने की घटाना के बाद उन पर अपना भरोसा जताया है। निदेशक मंडल ने कहा है कि वह इस विषय में फ्रांस की न्यायव्यवस्था से पहले कोई मत नहीं रखना चाहता।
फ्रांस का यह मामला उस समय का है जब लगार्डे वहां की वित्त मंत्री थी। उन्होंने उस दौरान सरकार के खिलाफ विवादास्पद व्यवसायी बर्नार्ड तापी के 15 साल पुराने दावे को पंचनिर्णय में लऐसा फैसाल किया। इसके चालते बाद में फ्रांस सरकार को व्यवसायी को 50 करोड़ यूरो का भुगतान करना पड़ा।
बोर्ड ने एक बयान में कहा कि जैसा कि हमने पहले कहा था कि मामले में टिप्पणी करना उचित नहीं होगा और मामला फ्रांसीसी न्यायपालिका के सामने है। बयान के अनुसार, हालांकि कार्यकारी बोर्ड को इस मामले में जानकारी दे दी गई है, जिसमें पेरिस की न्यायिक अदालत के सामने हाल ही में हुई सुनवाई की जानकारी भी शामिल है। बोर्ड ने प्रबंध निदेशक द्वारा उनकी जिम्मेदारियों को प्रभावी तरीके से निपटाने की उनकी क्षमता में फिर भरोसा जताया है।
लगार्डे के फैसले के पांच साल पुराने बारे में अदालत ने गुरुवार और शुक्रवार को लगार्डे से पूछताछ की थी। अदालत ने उनके खिलाफ कोई अभियोग नहीं लगाया है। अगर ऐसा होता तो उनका मुद्राकोष के प्रमुख के पद पर बरकार रहना कठिन हो जाता। लेकिन अभी वह मुकदमें के खतरे से बाहर नहीं है क्यों कि न्यायालय ने उन्हें ‘महत्वपूर्ण गवाह’ बनाया है और उन्हें गवाही देने के लिए तलब किया जा सकता है। मुद्राकोष में लगार्डे के पूर्ववर्ती महानिदेशक डोमिनिक स्ट्रास कान भी फ्रांस के राजनीतिज्ञ थे। उन्हें न्यूयार्क में एक होटलकर्मी पर यौनाचार का आरोप में गिरफ्तार किया गया था और उसके बाद उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 29, 2013, 16:01