Last Updated: Tuesday, October 25, 2011, 11:15
नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में भारत का कोटा बढ़ाने को मंगलवार को मंजूरी प्रदान कर दी। यह निर्णय कोटे की चौदहवीं आम समीक्षा के आधार पर किया गया।
सूचना एवं प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी ने कैबिनेट के निर्णय की जानकारी देते हुए संवाददाताओं से कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आईएमएफ में भारत के कोटा को 2.44 प्रतिशत से बढ़कर 2.75 प्रतिशत करने को मंजूरी प्रदान कर दी है। इसके साथ ही भारत आईएमएफ में कोटे के लिहाज से शीर्ष आठ देशों में शुमार हो गया।
मंत्रिमंडल के निर्णय के तहत भारत का कोटा 582.15 करोड़ एसडीआर से बढ़कर 1,311.44 करोड़ एसडीआर हो जाएगा। इसके साथ ही सभी ब्रिक देश (ब्राजील, रूस, भारत और चीन) आईएमएफ के 10 शीर्ष कोटाधारकों में शामिल हो गए।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 25, 2011, 16:45