आईटी कंपनियों के शेयर चढ़ने से सेंसेक्स 61 अंक चढ़ा

आईटी कंपनियों के शेयर चढ़ने से सेंसेक्स 61 अंक चढ़ा

मुंबई : सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों के शेयरों में मजबूती का समर्थन पाकर बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज शुरुआती गिरावट से उबरकर 61 अंक चढ़कर 19,804.03 अंक पर बंद हुआ। डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी से आईटी कंपनियों के शेयरों में मजबूती आई। अमेरिका के फेडरल रिजर्व की बाजार समिति (एफओएमसी) की दो दिवसीय बैठक से पहले डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट का रख बना है।

सेंसेक्स एक दिन पहले दस अंक की मामूली बढत लेकर बंद हुआ था, आज कारोबार की शुरुआत में इसमें उतार चढाव रहा। हल्की गिरावट के साथ शुरू होने के बाद संसेक्स 19,635.44 अंक तक लुढकने के बाद समाप्ति पर 61.57 अंक यानी 0.31 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,804.03 अंक पर बंद हुआ।

टीसीएस, इनफोसिस और विप्रो के शेयरों में रुपये की गिरावट को देखते हुये लिवाली का जोर रहा। स्थानीय मुद्रा की विनिमय दर कमजोर पड़ने से आईटी कंपनियों की डॉलर में होने वाली आय बढ़ने की धारणा रही। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 9.65 अंक बढ़कर 5,850.20 अंक और एमसीएक्स का एसएक्स 7.19 अंक बढ़कर 11,722.64 अंक पर बंद हुआ।

रेनबैक्सी के शेयरों में आज 4 प्रतिशत की बढ़त रही। यूएसएफडीए से उसके इंजेक्शन को मंजूरी मिलने से शेयरों को समर्थन मिला। हालांकि रेनबैक्सी के शेयरों में आज हल्का सुधार रहा। हिन्दुस्तान यूनिलीवर, टाटा मोटर्स, जिंदल स्टील, सेसा गोवा, मारति, आईटीसी, हिन्डाल्को, कोल इंडिया लिमिटेड, भेल और बजाज आटो लाभ में रहे जबकि दूसरी तरफ ब्याज दरों के लिहाज से संवेदनशील कंपनियों के शेयरों जैसे रीएल्टी, बैंकिंग, बिजली और टिकाउ उपभोक्ता सामान बनाने वाली कंपनियों के शेयर गिरावट में रहे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 17, 2013, 18:46

comments powered by Disqus