Last Updated: Sunday, June 16, 2013, 19:38
मुंबई : टेक महिंद्रा तथा माइंड ट्री जैसी मझोले आकार की सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनियां प्रतिभावान कर्मचारियों को जोड़े रखने और उन्हें टीसीएस, इंफोसिस जैसी शीर्ष कंपनियों में जाने से रोकने के लिये के लिये चालू वित्त वर्ष में वेतन में 7 से 12 प्रतिशत की वृद्धि कर सकती हैं। बड़ी कंपनियों ने चालू वित्त वर्ष के लिये कर्मचारियों के वेतन में 6 से 10 प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा की हैं।
मानव संसाधन सेवा देने वाली कंपनी रैंडस्टैड इंडिया के अध्यक्ष (स्टाफिंग) तथा निदेशक (विपणन) आदित्य नारायण मिश्र ने कहा, ‘मौजूदा माहौल चुनौतीपूर्ण है और कंपनियां अपना मुनाफा बनाये रखने पर ध्यान दे रही है। इसके बावजूद कर्मचारियों के हित और उन्हें जोड़े रखने के लिये संगठनों ने वेतन में 8 से 12 प्रतिशत वृद्धि की है जो अच्छा है।’ उन्होंने कहा, ‘सामान्य रूप से मझोले आकार की आईटी कंपनियों के कर्मचारियों के वेतन में 7 से 12 प्रतिशत की वृद्धि की उम्मीद कर सकते हैं।’ मिश्र ने कहा कि आगामी तिमाहियों में आईटी सेवाओं की मांग में वृद्धि को ध्यान में रखते हुए वेतन में उक्त वृद्धि की संभावना है।
पिछले सप्ताह इंफोसिस ने कहा कि वह भारत में अपने कर्मचारियों के वेतन में औसतन 8 प्रतिशत की वृद्धि करेगी। वहीं विप्रो ने कहा है कि वह कर्मचारियों के वेतन में 6 से 8 प्रतिशत वृद्धि करेगी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, June 16, 2013, 19:38