Last Updated: Thursday, August 15, 2013, 12:13
न्यूयॉर्क : सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की विशाल कंपनी सिस्को ने 4,000 कर्मचारी हटाने की घोषणा की है। यह उसके संख्या बल के 5 प्रतिशत के बराबर है।
कंपनी के मुख्य वित्त अधिकारी फ्रैंक काल्डेरोनी ने बाजार विश्लेषकों के साथ कांफ्रेस काल में कल यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘पोर्टफोलिओ निवेश और परिचालन को बेहतर बनाने की (वित्त वर्ष 2014 की) जरूरतों को देखते हुए हम श्रमशक्ति को कम करने के साथ अपने संसाधनों का नए ढंग से संतुलन बिठा रहे हैं।’ सिस्को के अधिकारियों को लगता है कि आर्थिक हालात में सुधार की रफ्तार उम्मीद से कम ही रहेगी क्योंकि खास कर उभरते बाजारों में हालात निराशाजनक हैं।
कंपनी के मुख्यकार्यकारी जान चैम्बर्स ने विश्लेषकों से कहा, ‘आर्थिक हालात में सुधार धीमा और अधिक अस्थिर है।’ सिस्को ने कर्मचारी घटाने की घोषणा ऐसे समय की है जबकि चौथी तिमाही में उसकी आय बढ कर 12.4 अरब डालर और लाभ 2.3 अरब डालर रहा। एक साल पहले इसी तिमाही में आय 11.7 अरब डॉलर और लाभ 1.9 अरब डॉलर रहा था। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 15, 2013, 12:13