Last Updated: Wednesday, April 10, 2013, 19:09
हैदराबाद : नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विसेज कम्पनीज (नासकॉम) ने 2013-14 में देश के सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में 12 से 14 फीसदी विकास की उम्मीद का इजहार किया, जिसमें पिछले कारोबारी साल डॉलर राशि में 10.2 फीसदी विकास दर्ज किया गया था। नासकॉम के अध्यक्ष सोम मित्तल ने कहा कि घरेलू उद्योग में डॉलर राशि में 15 से 16 फीसदी और निर्यात में 12 से 14 फीसदी विकास का अनुमान है।
उन्होंने यहां बुधवार को कहा कि 2013-14 के 2012-13 की तुलना में बेहतर रहने के संकेत मिले हैं। 2012-13 में आईटी निर्यात के 76 अरब डॉलर और घरेलू बिक्री के 32 अरब डॉलर रहने का अनुमान है।
मित्तल ने कहा कि हमने इस वर्ष घरेलू और निर्यात दोनों ही क्षेत्रों में सम्भवत: 13 से 15 अरब डॉलर का नया कारोबार जोड़ा। वर्ष 2012-13 में डॉलर राशि में उद्योग का विकास 10.2 फीसदी की दर से हुआ, स्थिर मुद्रा में 10.9 फीसदी विकास हुआ, जबकि रुपये मूल्य में यह विकास 22 फीसदी हुआ। मित्तल ने कहा कि इस वर्ष हम नए क्षेत्र में विस्तार करने वाले हैं। अमेरिका और ब्रिटेन के बाजार का तो विकास होगा ही। आसियान देशों, अफ्रीकी देशों और लातिनी अमेरिकी देशें के बाजार का भी विकास होगा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 10, 2013, 19:09