‘आईटी पर 36,800 करोड़ रुपए खर्च करेगी सरकार’

‘आईटी पर 36,800 करोड़ रुपए खर्च करेगी सरकार’

बेंगलूर : सरकार 2013 में सूचना प्रौद्योगिकी उत्पादों और सेवाओं पर 36,800 करेाड़ रुपए खर्च कर सकती है जो 2012 के मुकाबले 10.5 फीसद अधिक होगा।

अनुसंधान कंपनी गार्टनर ने सोमवार को कहा कि सरकारी संगठनों ने आंतरिक सूचना-प्रौद्योगिकी, हार्डवेयर, साफ्टवेयर, वाह्य सूचना प्रौद्योगिकी सेवाएं और दूरसंचार पर वर्ष 2012 में 33,300 करोड़ रुपए खर्च किए हैं।

कंपनी ने कहा कि दूरसंचार जिसमें दूरसंचार, नेटवर्किंग उपकरण और सेवाएं शामिल हैं, उस पर खर्च सबसे अधिक होने की उम्मीद है।

कंपनी ने कहा कि 2013 में इस पर होने वाला खर्च 6.8 फीसद बढ़कर 11,800 करोड़ रुपए हो जाएगा जबकि 2012 में 11,100 करोड़ रुपए खर्च हुए थे। (एजेंसी)

First Published: Monday, February 4, 2013, 16:05

comments powered by Disqus