Last Updated: Saturday, April 7, 2012, 05:06
नई दिल्ली: सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के ज्यादातर बैंक शनिवार को आम जनता के लिये सामान्य दिनों की तरह पूरे दिन खुले रहेंगे। इस सप्ताह बैंकों में तीन दिन कामकाज बंद रहने की वजह से यह निर्णय लिया गया है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बैंकों में सामान्य तौर पर शनिवार को आम ग्राहकों के लिये सुबह 10 बजे से दोपहर 1.0 बजे तक ही काम होता है। बहरहाल, वित्त मंत्रालय ने सार्वजनिक क्षेत्र के सभी बैंकों से शनिवार को दिन भर काम करने को कहा है।
देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने कहा है कि उसकी सभी शाखाएं शनिवार को शाम पांच बजे तक खुली रहेंगी।
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने नोटिस में कहा, ‘‘ग्राहकों को सौदों के निपटान में सहूलियत देने के मकसद से सात अप्रैल 2012 को बैंक की सभी शाखाएं शाम 5 बजे तक खोले रखने का निर्णय किया है।’ एचडीएफसी बैंक तथा करूर वैश्य समेत निजी क्षेत्र के कई बैंकों ने भी शनिवार को पूरे दिन काम करने का फैसला किया है।
करूर वैश्य ने नोटिस में कहा, ‘5 और 6 अप्रैल को अवकाश होने के कारण बैंक अन्य दिनों की तरह 7 अप्रैल को आम ग्राहकों के लिये शाम 5 बजे तक खुला रहेगा। ग्राहकों की सुविधा के लिये यह कदम उठाया गया है।’ लेखाबंदी के कारण बैंक सोमवार दो अप्रैल को बंद रहे। इसके बाद 5 और 6 अप्रैल को क्रमश: महावीर जयंती तथा गुड फ्राइडे पर बैंकों में अवकाश रहा।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, April 7, 2012, 10:36