आम बजट नौ मार्च के बाद: प्रणब - Zee News हिंदी

आम बजट नौ मार्च के बाद: प्रणब


नई दिल्ली : वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने बुधवार को यहां कहा कि सरकार 2012-13 का आम बजट नौ मार्च के बाद पेश करेगी। मुखर्जी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि हम तारीख तय करने में लगे हैं। चुनाव खत्म होने के बाद हम बजट पेश करेंगे। आचार संहिता नौ मार्च तक लागू रहेगी।


 


इस साल 30 जनवरी से तीन मार्च के बीच उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर पांच राज्यों में होने वाले चुनाव के मद्देनजर सरकार आम बजट पेश करने की तारीख आगे बढा रही है।


 


विधानसभा चुनावों की मतगणना चार मार्च को होगी और चुनाव आचार संहिता नौ मार्च को खत्म होगी। दस और ग्यारह मार्च शनिवार और रविवार है इसलिए बजट 12 मार्च को शुरू हो रहे सप्ताह में पेश किया जा सकता है।

आम बजट आम तौर पर सालाना फरवरी के आखिरी कारोबारी दिन पेश किया जाता है। इस वर्ष फरवरी 29 दिन की है। मुखर्जी विभिन्न क्षेत्र के प्रतिनिधियों के साथ बजट पूर्व बैठकें 11 जनवरी से शुरू करने जा रहे है।


(एजेंसी)


First Published: Wednesday, January 4, 2012, 15:20

comments powered by Disqus