Last Updated: Thursday, June 6, 2013, 16:44

नई दिल्ली : वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (डब्ल्यूजीसी) ने गुरुवार को कहा कि सोने पर आयात शुल्क वृद्धि से सोना महंगा हो जाएगा। डब्ल्यूजीसी ने चेतावनी दी कि सोने की आपूर्ति पर अंकुश लगाना दीर्घकाल में प्रभावी नहीं होगा क्योंकि इससे अनाधिकृत तरीकों से मांग की पूर्ति को बढ़ावा मिलेगा।
डब्ल्यूजीसी इंडिया के प्रबंध निदेशक सोमसुंदरम पीआर ने एक बयान में कहा, ‘सोने पर सीमा शुल्क 6 प्रतिशत से बढ़ाकर 8 प्रतिशत करना, सोने की आपूर्ति पर अंकुश लगाने का और एक कदम है जिससे सोना महंगा होगा।’ उन्होंने कहा, ‘ भारत के सोने की लगभग सारी मांग आयात के जरिए पूरी की जाती है और इस शुल्क वृद्धि से खुदरा ग्राहकों के लिए सोने की लागत बढ़ेगी।’
सोमसुंदरम ने स्वीकार किया कि चालू खाते का भारी घाटा टिकाउ नहीं है और इस पर अंकुश लगाए जाने की जरूरत है। लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि चालू खाते के घाटे को कई कारक प्रभावित करते हैं और सोना उनमें से एक है।
उन्होंने कहा, ‘ खुदरा स्तर पर मांग की प्रकृति ऐसी है जहां आपूर्ति सीमित करना दीर्घकाल में प्रभावी नहीं होगा और अनाधिकृत तरीकों से मांग पूरी करने को प्रोत्साहन मिलेगा जो न ही अर्थव्यवस्था के लिए और न समाज के लिए सकारात्मक होगा।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 6, 2013, 16:44