आर्थिक तरक्‍की केंद्रित है बजट: मनमोहन सिंह - Zee News हिंदी

आर्थिक तरक्‍की केंद्रित है बजट: मनमोहन सिंह



ज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

 

नई दिल्‍ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शुक्रवार को लोकसभा में वित्त वर्ष 2012-13 के लिए पेश आम बजट की प्रशंसा करते हुए कहा कि इसमें तेज, समान, सतत व समग्र विकास का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। केंद्रीय वित्त मंत्री ने एक ही साथ महंगाई कम करने और तेज विकास की जिम्मेदारी को सफलतापूर्वक पूरा किया। पीएम ने कहा कि अब विकास को तेज गति देने की जरूरत है और यह देश के समक्ष एक चुनौती है। उन्‍होंने इसे आर्थिक तरक्‍की का बजट बताया है। उन्होंने कहा कि जब भी समय आता है, हमें सब्सिडी में भी कटौती करनी होगी। जब भी यह कठिन निर्णय लेने का समय आएगा, हमें उम्मीद है कि इस पर हम सभी सहयोगियों को साथ ले सकेंगे।

 

मनमोहन सिंह ने एक न्‍यूज चैनल पर कहा कि गठबंधन में मुश्किल होती हैं पर समय की मांग के अनुसार कठिन निर्णय लेने पड़ते हैं। उन्‍होंने उम्‍मीद जताई कि सहयोगियों को साथ बिठाकर ही कठिन निर्णय लिए जाएंगे। उन्‍होंने सब्सिडी के संदर्भ में कहा कि इसमें कटौती जरूरी है।

 

पीएम ने कहा कि विकास दर को बनाए रखना सबसे बड़ी उप‍लब्धि है। 8-9 फीसदी विकास दर बनाए रखना बड़ी चुनौती है। सरकारी घाटा कम होगा, जिससे महंगाई भी कम होगी। वहीं, कांग्रेस ने भी बजट का स्‍वागत किया है। पीएम ने इस बात पर जोर दिया कि आर्थिक सुधार से ज्‍यादा जरूरी है विकास। इसलिए यह समय कठिन फैसले लेने का है। साथ ही कर्ज पर काबू पाने की भी जरूरत है। उन्‍होंने पेट्रोल की कीमतों को भी बढ़ाने के संकेत दिए।

 

प्रधानमंत्री ने आम बजट में सब्सिडी में कटौती के प्रस्ताव की सराहना करते हुए कहा कि सरकार को यह कठिन निर्णय न चाहते हुए भी लेना ही होगा। वित्त वर्ष 2012-13 के लिए आम बजट में सब्सिडी को कम कर सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के दो प्रतिशत पर लाने का प्रस्ताव किया गया है।

 

इसकी सराहना करते हुए मनमोहन सिंह ने कहा कि इसके लिए सरकार को पेट्रोलियम तथा अन्य पदार्थों की कीमत समायोजित करनी होगी। दूरदर्शन के साथ बातचीत में मनमोहन सिंह ने कहा कि हमें यह मुश्किल निर्णय न चाहते हुए भी लेना ही होगा। सब्सिडी कम करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।

First Published: Saturday, March 17, 2012, 10:46

comments powered by Disqus