आर्थिक सुधारों को लागू करो: उद्योग जगत - Zee News हिंदी

आर्थिक सुधारों को लागू करो: उद्योग जगत

 

दिल्ली : वित्त वर्ष 2012-13 में 7 प्रतिशत की आर्थिक वृद्धि दर की उम्मीद कर रहे भारतीय उद्योग जगत ने सरकार से आर्थिक सुधारों को लागू करने की मांग की है। इसके साथ ही उद्योग जगत चाहता है कि सरकार वित्तीय मजबूती की दिशा में काम करे।

 

उद्योग मंडल फिक्की के महासचिव राजीव कुमार ने कहा, भारत में जीडीपी की वृद्धि दर में घरेलू कारक ज्यादा महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वैश्विक परिस्थितियों की भूमिका सीमित होती है। ऐसे में सुधारों को लागू करने पर ज्यादा जोर दिया जाना चाहिए। फिक्की का अनुमान है कि अगले वित्त वर्ष में आर्थिक वृद्धि दर 7 प्रतिशत के आसपास रहेगी।

 

इसी तरह की राय जाहिर करते हुए सीआईआई ने कहा है कि वित्तीय मजबूती तथा आर्थिक सुधारों की जरूरत है, जिससे ऐसी वृद्धि संभावनाओं का दोहन हो सकेगा जिसकी उद्योग जगत को जरूरत है।

 

सीआईआई ने कहा कि यदि वित्तीय मजबूती को उच्च प्राथमिकता दी जाती है, तो अगले वित्त वर्ष में आर्थिक वृद्धि का परिदृश्य और बेहतर हो सकता है। इसके लिए भूमि अधिग्रहण, कराधान और बुनियादी ढांचे से संबंधित सुधारों पर ध्यान दिया जाना चाहिए।

 

उद्योग चैंबर एसोचैम ने कहा है कि आर्थिक सर्वेक्षण से पता चलता है कि आर्थिक चुनौतियों के बावजूद दीर्घावधि में भारत के विकास की कहानी कायम है।

 

एसोचैम ने कहा कि अर्थव्यवस्था के मजबूत आधार की वजह से उंची वृद्धि दर की ओर लौटा जा सकता है। एसोचैम ने कहा कि कारोबारी भरोसे को कायम करने और वृद्धि की रफ्तार पर लौटने के लिए वित्तीय और ढांचागत सुधारों को आगे बढ़ाने की जरूरत है।  (एजेंसी)

First Published: Thursday, March 15, 2012, 17:56

comments powered by Disqus