Last Updated: Monday, June 4, 2012, 14:24
नई दिल्ली : कोलकाता नाईट राईडर्स की आईपीएल की सफलता और आगामी लंदन ओलंपिक के मद्देनजर एफएमसीजी कंपनी इमामी ने अपने ‘फास्ट रिलीफ’ दर्द नाशक मलहम के लिए ब्रांड एंबेसडर के तौर पर क्रिकेट खिलाड़ी गौतम गंभीर और बॉक्सर मेरी कॉम समेत पांच खिलाड़ियों के साथ समझौता किया।
इनके अलावा बॉक्सर विजेंदर सिंह, बैडमिंटन खिलाड़ी साईना नेहवाल और पहलवान सुशील कुमार भी कंपनी के विज्ञापन अभियान में शामिल होंगे। कोलकाता की इस कंपनी ने पारंपरिक तौर पर अपने ब्रांड एंबेसडर के तौर पर फिल्म और मनोरंजन जगत की हस्तियों पर ही अपना ध्यान केंद्रित रखा है। फिलहाल फास्ट रिलीफ ब्रांड का विज्ञापन अमिताभ बच्चन करते हैं। कंपनी ने कहा, फास्ट रिलीफ के साथ ब्रांड विभिन्न खेलों में बढ़ती रुचि और प्रशंसकों से अपना संपर्क बढ़ाना चाहती है।
खेल की मशहूर हस्तियों के साथ समझौते के संबंध में इमामी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी (बिक्री, आपूर्ति श्रृंखला और मानव पूंजी) एन कृष्णमोहन ने कहा, हमेशा कहा जाता है कि भारत ऐसा देश है जहां सिर्फ क्रिकेट खेला जाता है। लेकिन हम कहेंगे कि भारत ऐसा देश है जहां अन्य खेलों के अलावा क्रिकेट भी खेला जाता है। उन्होंने कहा, इस एक ब्रांड के लिए पांच विश्व स्तरीय खिलाड़ियों के साथ हम देश में बढ़ती खेल भावना का सम्मान कर रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, June 4, 2012, 14:24