Last Updated: Monday, June 4, 2012, 14:24
कोलकाता नाईट राईडर्स की आईपीएल की सफलता और आगामी लंदन ओलंपिक के मद्देनजर एफएमसीजी कंपनी इमामी ने अपने ‘फास्ट रिलीफ’ दर्द नाशक मलहम के लिए ब्रांड एंबेसडर के तौर पर क्रिकेट खिलाड़ी गौतम गंभीर और बॉक्सर मेरी कॉम समेत पांच खिलाड़ियों के साथ समझौता किया।