Last Updated: Saturday, March 23, 2013, 15:40
नई दिल्ली : निजी क्षेत्र के प्रमुख बैंकों पर मनी लांड्रिंग के आरोपों के बीच बीमा नियामक विकास प्राधिकरण (इरडा) ने एचडीएफसी लाइफ, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल तथा मैक्स लाइफ के मुख्य कार्यपालक अधिकारियों (सीईओ) से स्पष्टीकरण मांगा है। कोबरापोस्ट के स्टिंग आपरेशन में आरोप लगाया गया है कि एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक तथा एक्सिस बैंक के अधिकारियों ने काले धन को बीमा योजनाओं में लगाने की पेशकश की थी।
इरडा ने कहा कि उसने उचित कार्रवाई के लिए बीमा कंपनियों से आंकड़े मांगे हैं। नियामक ने कहा कि उसने यह मामला तीनों बीमा कंपनियों के सीईओ के साथ उठाया है।
यह स्टिंग आपरेशन सामने आने के बाद भारतीय रिजर्व बैंक ने इस मामले की जांच शुरू की थी। इसके अलावा वित्त मंत्रालय भी इस मामले की जांच कर रहा है। आईसीआईसीआई बैंक ने जहां 18 कर्मचारियों को निलंबित किया है, वहीं एचडीएफसी बैंक ने आडिट जांच कराने के अलावा 20 कर्मचारियों को निलंबित किया है। एक्सिस बैंक ने आंतरिक जांच को देखने के लिए वरिष्ठ स्तर की समिति बनाई है। इसके अलावा बैंक ने संबंधित 16 कर्मचारियों को प्रशासनिक कार्यालय को रिपोर्ट करने को कहा है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 23, 2013, 15:40