Last Updated: Wednesday, February 6, 2013, 22:25

नई दिल्ली : देश के 14 गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेट फंड्स (ईटीएफ) के पास कुल 40,000 किलो का सोना भंडार हो गया है। ईटीएफ के तहत निवेशकों को गैर हाजिर रूप में शेयर बाजारों पर इलेक्ट्रानिक रूप में सोने के कारोबार की अनुमति होती है।
देश में गोल्ड ईटीएफ की शुरुआत छह साल पहले हुई थी। इसका मकसद निवेशकों को घरेलू बाजार में मूल्य के हिसाब से सोने पर रिटर्न देना है। लेकिन इसे डीमैट रूप में रखा जाता है।
पहला गोल्ड ईटीएफ बेंचमार्क म्यूचुअल फंड (गोल्डमैन साक्स) ने 2007 के शुरू में की थी। अब देश में इस वर्ग में 14 म्यूचुलअ फंड काम कर रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 6, 2013, 22:25