Last Updated: Thursday, November 1, 2012, 17:00
बीजिंग : चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने आज कहा कि वह यूरोपीय संघ से आयात होने वाले सोलर ग्रेड पॉलिसिलिकॉन की डंपिंग रोधी जांच शुरू करेगा। यूरोपीय संघ (ईयू) में विनिर्मित पॉलिसिलिकॉन एक सौर उपकरण है।
वाणिज्य मंत्रालय ने कहा है कि यह जांच 1 नवंबर 2013 तक पूरी होगी। हालांकि विशेष परिस्थितियों में इसे छह महीने आगे भी बढ़ाया जा सकता है। चीन के पॉलिसिलिकॉन विनिर्माता कंपनियों के आग्रह पर यह जांच की जा रही है। एलडीके सोलर कंपनी लिमिटेड और चाइना सिलिकॉन कार्प ने सितंबर में इस तरह की शिकायत की थी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 1, 2012, 17:00