ईयू को कड़े कदम उठाने की जरूरत : होलांद

ईयू को कड़े कदम उठाने की जरूरत : होलांद

मेड्रिड : फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसुआ होलांद ने यूरो की मुद्रा को लेकर वित्तीय बाजार के संशय के लिए यूरोपीय संघ की अनिर्णय की स्थिति को जिम्मेदार ठहराया है।

स्पेन के प्रधानमंत्री मारियानो रजॉय से मुलाकात के बाद होलांद ने गुरुवार को उनके साथ संवाददाता सम्मेलन में कहा, हमने बहुत से निर्णयों को स्थगित कर रखा है, जिससे संदेह को बल मिला है।

होलांद ने कहा कि अक्टूबर में होने वाले यूरोपीय संघ के सम्मेलन से ही स्थिति साफ होगी। इससे पहले छह सितम्बर को यूरोप के केंद्रीय बैंक के गवर्नर की बैठक होगी और 12 सितम्बर को यूरोपीय संघ राहत पैकेज में भागीदारी की जर्मनी की योजना की वैधता पर जर्मन कांस्टीट्यूशनल कोर्ट का फैसला आएगा।

उन्होंने कहा कि स्पेन के बैंकों की स्थिति पर भी रिपोर्ट सितम्बर में आने वाली है, जिन्हें स्पेन के यूरो समूह सहभागियों से 100 अरब यूरो (123.2 अरब डॉलर) मिलने वाले हैं।

रजॉय और होलांद ने जोर देकर कहा कि यूरोप के विभिन्न देशों द्वारा यूरो मुद्रा अपनाने के फैसले में कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा। रजॉय ने कहा, न तो यूरो, न एकल बाजार और न ही यूरोपीय संघ पर कदम वापस लिए जाएंगे। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 31, 2012, 13:43

comments powered by Disqus