Last Updated: Thursday, January 5, 2012, 04:09
लिस्बन : यूरोपीय संघ (ईयू) की सरकारें ईरान के खिलाफ तेल प्रतिबंध लगाए जाने के लिए प्राथमिक समझौते पर सहमत हो गई है और अब वे इस बात पर विचार कर रही हैं कि इसे कब प्रभावी बनाया जाए। फ्रांस के विदेश मंत्री एलेन जुप्पे ने कहा है कि ईरानी तेल पर यूरोपीय इम्बार्गो का फैसला 30 जनवरी को यूरोपीय संघ के विदेश मंत्रियों की होने वाली बैठक में लिया जा सकता है।
जुप्पे ने पुर्तगाल के अपने समकक्ष पाओलो पोर्टास से कहा, ‘यह एक ऐसा मौका है जब मैं आशा करता हूं कि हम ईरानी तेल के निर्यात पर इम्बार्गो को अपना सकते हैं। हमें ईरान से तेल खरीदने वाले अपने यूरोपीय सहयोगियों को फिर से आश्वासन देना होगा। हमें उन्हें समाधान का विकल्प बताना होगा। लेकिन ये समाधान विकल्प हैं और मुझे लगता है कि हम इस लक्ष्य को जनवरी के अंत तक हासिल कर सकते हैं।’
उल्लेखनीय है कि ईयू में ईरान के खिलाफ तेल प्रतिबंध को लेकर पहले एक राय नहीं थी। लेकिन दिसंबर में इस संबंध में सहमति बनी और ईरान से तेल आयात करने वाले देशों यूनान, स्पेन सहित अन्य देशों ने अपना विरोध वापस ले लिया।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, January 5, 2012, 16:12