ईसीबी के जरिए 3.71 अरब डॉलर जुटाए भारतीय कंपनियों ने

ईसीबी के जरिए 3.71 अरब डॉलर जुटाए भारतीय कंपनियों ने

मुंबई : भारतीय कंपनियों ने जुलाई महीने में बाह्य वाणिज्यिक उधार (ईसीबी) तथा विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बांड (एफसीसीबी) के जरिए विदेशी बाजारों से 3.71 अरब डॉलर जुटाए। भारतीय रिजर्व बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार जून में भारतीय कंपनियों ने ईसीबी तथा एफसीसीबी के जरिए 1.95 अरब डालर जुटाए थे।

इसके अनुसार 72 भारतीय कंपनियों ने स्वत: मंजूरी के जरिए 1.39 अरब डॉलर जुटाए। इसके तहत रिजर्व बैंक अथवा सरकार से पहले मंजूरी लेने की आवश्यकता नहीं होती। वहीं मंजूरी लेकर दस भारतीय कंपनियों ने ईसीबी, एफसीसीबी के जरिए 2.32 अरब डॉलर जुटाए।

इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज ने दो किस्तों में 2.15 अरब डॉलर जुटाए। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने 10.80 करोड़ और डाटामेटिक्स ग्लोबल सर्विस ने एक करोड डालर विदेशों से जुटाये। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 3, 2013, 19:09

comments powered by Disqus