उतार-चढ़ाव के बीच सोना और चांदी कमजोर

उतार-चढ़ाव के बीच सोना और चांदी कमजोर

नई दिल्ली : कमजोर वैश्विक रूख के बीच स्टाकिस्टों की बिकवाली और मौजूदा उच्चतर पर फुटकर मांग कमजोर पडने से समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार सोने, चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गयी।

सप्ताह के मध्य में अमेरिका में उपभोक्ताओं के विश्वास में वृद्धि से वैश्विक बाजार में सोने की कीमतों में तेजी आई। जिससे घरेलू बाजार गिरावट सीमित रही। अमेरिका में बजट पर चर्चा के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव 1700 डालर प्रति औंस पार कर गए। जिसका असर स्थानीय बाजार धारणा पर पड़ा, जिससे सोने के भाव 32,975 रुपए प्रति दस ग्राम की रिकार्ड ऊंचाई को छू गए।

कारोबारियों के अनुसार शेयर बाजार में तेजी के कारण कुछ निवेशकों ने सर्राफा बाजार से धन निकाल कर पूंजी बाजार में निवेश किया । सोने में गिरावट एक अन्य कारण यह भी रहा।
सप्ताह के दौरान कमजोर कारोबार में सोना 99.9 और 99.5 शुद्ध के भाव क्रमश: 31,340 रुपए और 31,140 रुपए तक लुढ़कने के बाद सप्ताहांत में 255 रुपए की सीमित गिरावट के साथ क्रमश: 31,575 रुपए और 31,375 रुपए प्रति दस ग्राम बंद हुए। गिन्नी के भाव 50 रुपए टूटकर 25,550 रुपए प्रति आठ ग्राम बंद हुए।

चांदी तैयार के भाव 1250 रुपये की गिरावट के साथ सप्ताहांत में 61,800 रुपए किलो बंद हुए। जबकि सटोरिया लिवाली के चलते चांदी सप्ताहिक डिलीवरी के भाव 1305 रुपए की तेजी के साथ 62,540 रुपए किलो बंद हुए। चांदी सिक्का के भाव 2000 रुपए की हानि के साथ सप्ताहांत में 79000 से 80,000 रुपए प्रति सैकडा बंद हुए। (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 9, 2012, 09:29

comments powered by Disqus