Last Updated: Sunday, August 11, 2013, 12:13

नई दिल्ली : विदेशों में मजबूत रूख के बीच त्यौहारी मांग को पूरा करने के लिए स्टाकिस्टों और आभूषण निर्माताओं की लिवाली के चलते समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने और चांदी में तेजी दर्ज की गयी।
बाजार सूत्रों के अनुसार वैश्विक तेजी के बीच तीज और रक्षाबंधन त्यौहार के मद्देनजर स्टाकिस्टों और आभूषण निर्माताओं की लिवाली के चलते सोने, चांदी की कीमतों में तेजी आई। वैश्विक बाजार में सोने के भाव 1300 रुपये डॉलर को पार कर दो सप्ताह के उच्चस्तर को छू गए। जिसका असर स्थानीय बाजार धारणा पर पड़ा।
घरेलू बाजार में सोना 99.9 और 99.5 शुद्ध के भाव क्रमश: 28,750 रुपये और 28,550 रुपये प्रति दस ग्राम कमजोर खुले और लिवाली समर्थन के अभाव में यह क्रमश: 28,340 रुपये और 28,140 रुपये तक लुढ़कने के बाद सप्ताह के अन्तिम सत्रों में भारी लिवाली के चलते सप्ताहांत में 55 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 28,855 रुपये और 28,655 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुए। सीमित कारोबार के दौरान गिन्नी के भाव पूर्वस्तर 24,400 रुपये प्रति आठ ग्राम अपरिवर्तित बंद हुए।
मजबूत रूख के बीच चांदी तैयार के भाव 650 रुपये की तेजी के साथ 42,750 रुपये किलो बंद हुए। मौजूदा उच्चस्तर पर मांग कमजोर पड़ने से चांदी सिक्का के भाव 1000 रुपये की गिरावट के साथ 80,000 : 81,000 रुपये प्रति सैकंड़ा बंद हुए। (एजेंसी)
First Published: Sunday, August 11, 2013, 12:13